MP: भारत-पाक तनाव के बीच CM मोहन यादव की हाईलेवल मीटिंग, अफसरों को दिए निर्देश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय परिस्थितियों और भारत पाकिस्तान तनाव को देखते हुए शुक्रवार शाम एक उच्च स्तरीय बैठक कर वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा इंतजामों को लेकर हाई लेवल बैठक की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिलों के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को सीएम मोहन यादव ने अहम् दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने शुक्रवार रात मध्य प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान सीएम मोहन ने राज्य के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. इसके अलावा मोहन सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है।
दरअसल, भारत-पाक तनाव के बीच मोहन सरकार ने 13 प्रमुख विभागों के सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाने का बड़ा फैसला लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह रोक आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी. विशेष परिस्थितियों में जिला स्तर पर कलेक्टर और राज्य स्तर पर विभाग के सचिव से मिलेगी अवकाश की अनुमति.
सीएम यादव ने कहा कि आपदा प्रबंधन के मद्देनजर सभी अस्पतालों में सभी प्रकार की आवश्यक जीवन रक्षक दवाइयां एवं उपकरण उपलब्ध होने चाहिए. स्टाफ सहित डॉक्टर मौजूद रहें तथा ब्लड बैंक में सभी ग्रुप का रक्त पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो. सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखें तथा देश के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट या सामग्री पर तत्काल कानूनी कार्रवाई करें, ताकि प्रदेश में माहौल खराब न हो. जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि आपातकालीन स्थिति में जिलों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, पेट्रोल-डीजल, घरेलू गैस आदि उपलब्ध हो.
जिलों में ग्राम एवं पंचायत स्तर पर नागरिक सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जावे। अग्निशमन सेवाओं को सकिय रखा जाए.