MP: बाल-बाल बची झाबुआ कलेक्टर, IAS की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर

झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को डंपर ने जबरदस्त टक्कर मारी है। कलेक्टर नेहा मीना ऑफिस के लिए बंगले के बाहर ही निकली थी कि तेज रफ़्तार डम्पर ने भीषण टक्कर मार दी, जब यह टक्कर हुई तो उस समय कलेक्टर गाड़ी में ही मौजूद थीं। हादसे में आईएएस अफसर बाल बाल बची है।
सोमवार सुबह करीब 10 बजे झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना की गाड़ी को उनके सरकारी बंगले के बाहर एक तेज रफ्तार डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे के वक्त कलेक्टर खुद गाड़ी में मौजूद थीं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। कार के अगले हिस्से को काफी नुकसान हुआ, लेकिन गनीमत रही कि कलेक्टर समेत ड्राइवर और गार्ड को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
सूत्रों के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब कलेक्टर सुबह तैयार होकर दफ्तर के लिए निकल रही थीं। टक्कर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। गाड़ी के क्षतिग्रस्त होने की तस्वीर भी सामने आई है।
जनसंपर्क कार्यालय ने अधिकारिक बयान में बताया कि कलेक्टर एकदम सुरक्षित हैं। हादसे के बाद डंपर चालक को पुलिस ने मौके से हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।