MP: भोपाल-इंदौर मेट्रो में तुर्किए का ठेका, सियासत हुई गर्म, कांग्रेस ने की मांग

भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान की मदद करने वाले तुर्की का विरोध तेज हो गया है, वही इंदौर मेट्रो का काम करने वाली तुर्की कम्पनी के टेंडर निरस्त करने को लेकर सियासत तेज है , कांग्रेस टेंडर निरस्त करने की मांग कर रही है वही बीजेपी ने टेंडर निरस्त करने के आदेश जारी कर दिए है।
मध्यप्रदेश के 2 बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रो के ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाने वाली ‘असिस गार्ड’ कंपनी तुर्किये की है। एक साल पहले कंपनी ने 53 स्टेशनों में सिस्टम लगाने के लिए 186.52 करोड़ रुपए में ठेका लिया था। इसी कंपनी को लेकर अब सियासत गरमा गई है। डॉ मोहन सरकार में नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयर्गीय ने जांच के आदेश दिए हैं , वहीं बीजेपी के प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी कहा कि इंदौर मेट्रो का कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल हो गया है, जो भी लोगो के हित मे होगा बीजेपी वही करेगी.. साथ जल्द से जल्द इस विषय पर फैसला लिया जाएगा..
इधर, कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि इंदौर, भोपाल तीन सौ करोड़ का प्रोजेक्ट था.. हमने इंदौर मेट्रो के एमडी को ज्ञापन सौंपा है. तुर्की कंपनी पाकिस्तान को ड्रोन देती है.. इस कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल नहीं हुआ तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे..
वही तुर्की की कंपनी को इंदौर में बड़ा झटका लगा है। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने तत्काल प्रभाव से तुर्की स्थित असिस गार्ड कंपनी का बीआरटीएस पर फेयर कलेक्शन सिस्टम का ठेका निरस्त कर दिया है।