एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP के महू में होली पर हाई अलर्ट, एक्शन में लेडी सिंघम हितिका वासल

महू में होली के त्योहार पर पुलिस हाई अलर्ट पर है। सभी इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात रहेगी। बड़ी संख्या फोर्स और पुलिस पेट्रोलिंग मोबाइल्स तैनात होंगी। रविवार को हुए उपद्रव के कारण सख्ती बरती जा रही है। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति से त्यौहार मानाने का सन्देश दिया। 

महू में हुए विवाद के बाद होली के त्यौहार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।  9 मार्च को भारत-न्यूजीलैंड मैच के बाद हुए विवाद के बाद पुलिस अब एक्शन मोड़ में है। होली और जुम्मा एक दिन होने के चलते पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती लिहाजा पुलिस ने आज महू शहर में फ्लैग मार्च निकाला जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी मौजूद थे। 

फ्लैग मार्च में ग्रामीण एसपी, महू एडिशनल एसपी, एसडीओपी, एसडीम ,मौजूद रहे इंदौर ग्रामीण एसपी हितिका वासल मैं बताया कि शहर में अब शांति का माहौल है। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवी लोगों की तलाश कर रही है। होलिका दहन और धुलैंडी पर्व के साथ-साथ जुम्मे की नमाज को देखते हुए पुलिस बल बढ़ाया गया है किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरीके से तैयार है। CCTV कैमरा से हर एक मूवमेंट पर नजर राखी जाएगी। एसपी ने कहा कि अभी तक 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और 60 से अधिक लोगों को राउंडअप किया है और आदतन अपराधियों को बाउंड ओवर भी किया गया है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो महू में इस बार पुलिस के साये में होली का त्यौहार मनाया जाएगा। अगर कोई गुदड़ंग करते पाया गया तो किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button