MP: प्यार का भावुक नजारा, पति ने मांग भरकर पत्नी को दी अंतिम विदाई

इंदौर के निजी अस्पताल से पति पत्नी की मोहब्बत की ऐसी तस्वीर सामने आई जिसे देखकर हर किसी की ऑंखें छलक आई । सड़क हादसे में पति पत्नी घायल हो गए थे, दोनों का इलाज पास पास में चल रहा था , पत्नी ब्रेन डेड हो गई, परिजनों ने अंगदान का फैसला लिया। घायल पति ने मांग में सिंदूर भरकर अपनी पत्नी को अंतिम विदाई दी, आप भी देखिये प्यार की ये दास्तान।
प्यार के आपने कई किस्से सुने या देखे होने लेकिन इंदौर के निजी अस्पताल में पति पत्नी के प्यार का ऐसा दृश्य सामने आया जिसने हर किसी को रुला दिया। सड़क हादसे में घायल पति पत्नी में से पत्नी का ब्रेनडेड हो जाता है , इसके बाद पति उसे मांग में सिंदूर भरकर विदा करता है। ब्रेन डेड होने के बाद महिला की दोनों किडनी और आंखें दान की गईं। इसके लिए इंदौर में दो ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। दोनों किडनी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती मरीजों को ट्रांसप्लांट की गईं। यह इंदौर में बनाया गया 58वां ग्रीन कॉरिडोर था। लेकिन इस ने हर किसी को रुला दिया।
दरअसल, पति-पत्नी भाई दूज पर एक हादसे में घायल हो गए थे और हॉस्पिटल में पास-पास ही एडमिट थे। शुक्रवार को पति ने ब्रेन डेड पत्नी की किडनी और आंखें डोनेट करने की इच्छा जताई। साथ ही हॉस्पिटल में ही उसकी मांग पर सिंदूर भरकर आखिरी विदाई दी। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें डबडबा गईं।
शाजापुर के रहने वाले भूपेंद्र और मनीषा राठौर भाई दूज के दिन वे इंदौर अपनी बहन के यहाँ आए थे , जाते समय मक्सी रोड पर सड़क हादसे का शिकार हो गए उन्हें गंभीर रूप में अस्पताल में भारती किया गया। मनीषा की हालत बिगड़ती गई और उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।