MP: ग्वालियर में बागेश्वर बाबा का बयान, बोले- आई लाव मोहम्मद से कोई दिक्कत नहीं

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बाबा बागेश्वर ने आई लव मोहम्मद कैंपेन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, इसमें कोई बुराई नहीं है. आई लव महादेव जी में भी कोई बुराई नहीं है. लेकिन सर तन से जुदा कर देंगे जैसी मानसिकता कभी भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं उन्होंने पीओके के निवासियों से अपील की है कि वे भारत में घर वापसी कर लें.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने ग्वालियर प्रवास के दौरान पाकिस्तान और बागेश्वर धाम को लेकर अहम बयान दिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत में घर वापसी कर लेनी चाहिए. पाकिस्तान के हालात और उससे जुड़ी समस्याओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान एक ही थे, इसलिए अब समय आ गया है कि पाकिस्तान भारत में लौट आए, घर वापसी कर ले।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने तमिलनाडु में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के पुतले जलाने वालों को फांसी की मांग की. साथ ही नेपाल की तरह जेन-जी आंदोलन की साजिश को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, इस तरह के कृत्यों को रोकने और हिंदुओं को जगाने के लिए वे पूरे देश में पदयात्राएं करते रहेंगे।
बाबा बागेश्वर ने आई लव मोहम्मद कैंपेन को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, इसमें कोई बुराई नहीं है. आई लव महादेव जी कहने में भी कोई बुराई नहीं है. लेकिन सर तन से जुदा कर देंगे यह कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्वालियर से बाबा बागेश्वर का यह बयान एक बार फिर चर्चा में है. जहां उन्होंने पाकिस्तान को घर वापसी की नसीहत दी, वहीं कट्टरपंथी सोच को लेकर भी कड़ा संदेश दिया है।