Indore: खजराना गणेश मंदिर से नए साल का स्वागत, बप्पा के दरबार में उमड़ा भक्तों का सैलाब

नए साल पर इंदौर के प्रसिद्द खजराना गणेश मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ा। लाखों की संख्या लोग पहुंचे और बप्पा का आशीर्वाद लेकर नई शुरुआत की, इस मौके पर निगमायुक्त शिवम् वर्मा ने भी खजराना गणेश के दरबार में मत्था टेककर शहर की सुख समृद्धि की कामना की।
इंदौर में नव वर्ष 2025 के पहले दिन शहर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। विश्व प्रसिद्द खजराना गणेश मंदिर में सुबह 4 बजे से दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लाइन में लग गई। ब्रह्म मुहूर्त में आम श्रद्धालुओं के लिए पट खोले गए। कड़ाके की ठंड में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बप्पा के दर्शन के लिए आतुर थे।
सुबह चार बजे से भक्तों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। जैसे-जैसे घडी का कांटा बढ़ रहा था वैसे भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही थी, नए साल के मौके पर मंदिर में आकर्षक साज सज्जा की गई। मंदिर पुजारी के मुताबिक सुबह से लेकर शाम तक करीब 8 से 9 लाख लोगों के दर्शन करने का अनुमान है।
नए साल के मौके पर नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा भी दर्शन करने पहुंचे। निगमायुक्त ने बप्पा का दर्शन कर शहर की सुख समृद्धि की कामना की, साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
कुल मिलाकर नए साल पर खजराना मंदिर सहित शहर के कई प्रमुख मंदिरों में भक्तों का सैलाब नजर आ रहा है, हर कोई अपने आराध्य के दर्शन कर नए साल पर नई शुरुआत का संकल्प ले रहा है।