MP में बढ़ेगा मगरमच्छों का कुनबा, CM डॉ. मोहन यादव ने दी सौगात

मध्य प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। घड़ियालों के संरक्षण के बाद अब बारी है मगरमच्छों की, सरकार अब प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी में मगरमच्छों को बसाने जा रही है। खंडवा जिले के नर्मदानगर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इस अनोखी पहल की शुरुआत की है।
खंडवा के इंदिरा सागर बांध के बैकवॉटर में रविवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहाँ 6 मगरमच्छों को नर्मदा के जल में छोड़ा। इस मौके पर उन्होंने पहले माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना की । यह पहल मां नर्मदा के वाहन माने जाने वाले मगरमच्छों को नर्मदा नदी में बसाने के प्रदेश सरकार के संकल्प का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ जलीय जीवों के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने बताया कि, नर्मदा में मगरमच्छों को बसाने की यह मुहिम न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह प्रकृति और परंपरा दोनों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण को भी दर्शाती है।
इंदिरा सागर बैकवॉटर में छोड़े गए ये मगरमच्छ अब नर्मदा की नई धारा में जीवन बिताएंगे। सरकार का मानना है कि इस तरह की पहलें न केवल पर्यावरणीय संतुलन को मजबूत करेंगी, बल्कि नर्मदा के जैव विविधता तंत्र को भी पुनर्जीवित करेंगी। घड़ियालों के बाद अब मगरमच्छों को नर्मदा में बसाने की यह पहल प्रदेश को पर्यावरणीय संवेदनशीलता और आस्था के संगम के रूप में पेश करती है।
 
				 
					



