एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: सांसद शंकर लालवानी का एक्टिव अंदाज, आखिर क्यों CM को लिखा पत्र, जानिए

इंदौर के विकास को लेकर सांसद शंकर लालवानी एक बार फिर एक्टिव अंदाज दिखा रखें हैं. ये अंदर की बात है कि, सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के विकास को तेज गति मिल सके इसे लेकर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी है।
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर से उज्जैन के बीच बन रहे सड़क मार्ग और प्रस्तावित मेट्रो के काम में सामंजस बैठने को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। साथ ही शंकर लालवानी ने इंदौर में केबल कार के सर्वे को लेकर धीमी गति पर भी चिंता जताई है।
इतना ही नहीं, सांसद शंकर लालवानी ने दीपावली पर शहर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और ESI अस्पताल की सौगात मिलने की बात भी कही है।
बहरहाल, सांसद शंकर लालवानी की इस एक्टिविटी का कितना असर इंदौर के विकास पर दिखाई देता है। ये आने वाला वक्त बताएगा।