MP: इंदौर गौरव दिवस की तैयारियां, 31 मई को मनाया जाएगा स्थापना दिवस

31 मई को माँ अहिल्या की जयंती पर इंदौर गौरव दिवस मनाया जाएगा, इस दौरान जिला प्रशासन दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक नेहरू स्टेडियम में भव्य आयोजन किया जाएगा।
इंदौर शहर की स्थापना के दिवस को इंदौर गौरव दिवस के रूप में इस वर्ष भी मनाया जाएगा। इसके लिए 30 और 31 मई को कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस बार गौरव दिवस का अवसर पर शहर को नई सौगात देने की तैयारी की जा रही है। अभी तक तो जिला प्रशासन, नगर निगम सहित सभी विभागों की टीम इंदौर में हुई कैबिनेट की बैठक की तैयारी में लगी हुई थी। अब यह बैठक निपट जाने के बाद इंदौर गौरव दिवस के कार्यक्रमों के आयोजन की आउटलाइन तय करने का काम शुरू हो रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह के अलग अलग संस्थाएं गौरव दिवस मनाएगी वही नेहरू स्टेडियम में मुख्य आयोजन किया जाएगा।
माना जा रहा है कि माँ अहिल्या की जयंती पर पीएम मोदी भोपाल आ रही है , इंदौर स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी इंदौर मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते है।