MP: समर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग कैंप-2025 का शुभारंभ, मंत्री विश्वास सारंग बोले- खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम से गुरुवार को मध्यप्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर–2025” का औपचारिक शुभारंभ किया। मंत्री सारंग ने इस अवसर पर कहा कि यह शिविर सिर्फ खेल प्रशिक्षण का मंच नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को एक अनुशासित, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक के रूप में गढ़ने का माध्यम भी है।
मध्यप्रदेश के युवाओं को खेलों के माध्यम से नई दिशा देने की एक ऐतिहासिक पहल करते हुए प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को तात्या टोपे स्टेडियम में “ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर-2025” का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्टेडियम खेल प्रेमियों, कोचेस और छात्रों से गुलजार नजर आया। मंत्री सारंग ने कहा कि, यह शिविर केवल खेल गतिविधि नहीं, बल्कि युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास की एक संगठित और सुव्यवस्थित योजना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह शिविर बच्चों में अनुशासन, सजगता और नेतृत्व क्षमता का विकास करेगा और उन्हें एक बेहतर नागरिक बनाएगा।
मंत्री सारंग ने बताया इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की प्रोफाइलिंग कर खेल अकादमियों से जोड़ा जायेगा. 30 जून तक चलने वाले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विभाग के खेलो बढ़ो अभियान.. प्रतिभा खोज और खेल अकादमियों से जोड़ा जाएगा.
कुल मिलाकर यह शिविर अब सिर्फ खेल सीखने की जगह नहीं, बल्कि भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तराशने की प्रयोगशाला बनेगा।