एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद और महापौर ने इंदौर मेट्रो में किया सफर, बोले- जल्द दौड़ेगी ट्रैन

इंदौर के ट्रैक पर जल्द ही मेट्रो ट्रैन दौड़ने लगेगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय , सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मेट्रो का सफर कर मेट्रो रुट का जायजा लिया।

मंत्री, महापौर और सांसद  गांधी नगर स्टेशन से 5.9 किलोमीटर दूरी पर स्थित मेट्रो के स्टेशन तक पहुंचे। जहाँ उन्होंने मेट्रो ट्रैन का टिकट ख़रीदा और अफसरों की टीम के साथ जायजा लेने निकल पड़े। अफसरों ने सफर के दौरान मेट्रो कोच की खूबियां बताईं। मंत्री विजयवर्गीय ने अफसरों से कहा कि मेट्रो के संचालन के लिए मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्दी ही इसकी सौगात शहरवासियों को दी जाए। मंत्री दोपहर 12 बजे मेट्रो ट्रेन में सवार हुए और हर मेट्रो स्टेशन पर उतरे।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेट्रो का निरीक्षण करने के बाद प्रॉयोरिटी कॉरिडोर को लेकर कहा कि यह छोटे रूट पर लोगों की सुविधा तो बन रही है, लेकिन लोग देखने और घूमने ज्यादा आएंगे। पहला एक्सपीरियंस करेंगे मेट्रो का, इसलिए निश्चित रूप से पीएम मोदी जब भी सीएम को समय देंगे तब हम इसका विधिवत उद्घाटन करेंगे और उसके बाद से इंदौर के नागरिक इस ट्रेन को एंजॉय कर सकेंगे। विजयवर्गीय ने कहा कि मेट्रो का काम बहुत तेज चल रहा है हमें विश्वास है कि दिवाली पर हम 17.5 किमी का ट्रायल रन करेंगे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, जो सपना इंदौर देख रहा था वो कुछ ही दिनों में कमर्शियल रन के साथ पूरा हो जाएगा।  भविष्य के इंदौर का सपना पूरा हो रहा है , पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव इसका शुभारम्भ करेंगे। 

मंत्री विजयवर्गीय ने सभी स्टेशन पर मिलने वाली यात्रियों की सुविधा की जानकारी ली। मेट्रो एमडी कृष्णा चैतन्य ने कहा कि मंत्री विजयवर्गीय ने मेट्रो के कामों पर संतुष्टि जाहिर कि , अंडरग्राउंड का टेंडर फाइनल हो चूका है , 2028 तक पूरे इंदौर में मेट्रो दौड़ने लगेगी। 

इंदौर में मेट्रो का काम तेज गति से चल रहा है। प्रॉयोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो कामर्शियल रन के लिए तैयार है। सीएमआरएस टीम की तरफ से भी मेट्रो को हरि झंडी मिल गई है। हालांकि मेट्रो का कामर्शियल रन कब से शुरू होगा यह अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इसका शुभारंभ पीएम मोदी के हाथों होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button