एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore नगर निगम का हंगामेदार बजट सत्र, BJP-कांग्रेस के पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक

सियासत के गढ़ इंदौर में उस वक्त पार्षदों के तीखे तेवर देखने मिले, जब नगर निगम के बजट सत्र में बजट पर चर्चा शुरू हुई. इस दौरान पक्ष और विपक्ष के पार्षद एक-दूसरे के साथ तीखी बहस करते दिखे, जहां कांग्रेस पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में महापौर और सभापति पर आरोप लगाए तो वहीं बीजेपी पार्षदों ने अपने नेताओं पर लगे आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस पार्षदों को अपने अंदाज में जवाब दिया.

बुधवार को बजट पर चर्चा के लिए जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही कांग्रेस पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस पार्षद शहर की समस्याओं के साथ-साथ बजट पर चर्चा के लिए हंगामा करते रहे तो वहीं कांग्रेस पार्षदों का हंगामा देख बीजेपी पार्षद भी जोश में आ गए और अपने अंदाज में कांग्रेस पार्षदों के सवाल का जवाब दिया. इस दौरान सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, एमआईसी मेंबर राजेंद्र राठौर, जीतू यादव, राजेश उदावत, अभिषेक बबलू शर्मा, नंदकिशोर पहाड़िया, राकेश जैन, मनीष शर्मा मामा, पार्षद सुरेश कुरवाड़े, राजू भदौरिया, सोनिला मीमरोट, कुणाल सोलंकी समेत तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हंगामा बढ़ता देख महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने माईक संभाला और शांति प्रिय तरीके से बजट पर चर्चा की अपील कांग्रेस पार्षदों से की, इस बीच एमआईसी मेंबर जीतू यादव ने विपक्ष से सवाल लिखकर देने और फिर उन्हीं जवाबों का इंतजार करने की बात कही, जिस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सहमती दी. वहीं यादव के सुझाव पर महापौर की सहमती के बाद एक फिर कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा शुरु कर दिया.

सदन में लगातार हंगामा बढ़ता देख सभापति मुन्नालाल यादव दोनों तरफ के पार्षदों को समझाईश देते नजर आ रहे थे, तो वहीं इस बीच महिला पार्षद सभापति के समीप पहुंचकर हंगामा करते हुए अपनी बात रखने लगी, जहां एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस की महिलाओं पार्षदों के बीच तीखी बहस देखने मिली.

सदन में हंगामा बढ़ता देख सभापति मुन्नालाल यादव ने बहुमत के साथ बजट को पास कर दिया, जिस पर नाराज कांग्रेस पार्षद एक-एक कर सदन से बाहर रवाना हो गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button