Indore नगर निगम का बजट हुआ पास, विपक्ष के आरोपों का पक्ष ने दिया करारा जवाब

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के विकास को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से बजट लाया गया है, जहां बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्षदों का जोरदार हंगामा सदन में देखने मिला. वहीं लगातार बढ़ते हंगामे को देख आखिरकार नगर निगम के बजट को पास कर दिया गया है.
नगर निगम के बजट सत्र में अबकी बार शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए 8 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है, जहां बजट में बढ़ाए गए टैक्स और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने सदन में जमकर हंगामा किया. इस दौरान सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, निगमायुक्त शिवम वर्मा समेत तमाम पार्षद और निगम के अधिकारी सदन में मौजूद रहे.
बजट सत्र के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने अपनी बात रखते हुए निगम सरकार पर तमाम तरह के आरोप लगाए तो वहीं इन आरोपों का जवाब बीजेपी पार्षदों ने अपने अंदाज में दिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर के विकास को ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से बजट लाया गया है, जहां बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्षदों का जोरदार हंगामा सदन में देखने मिला. वहीं लगातार बढ़ते हंगामे को देख आखिरकार नगर निगम के बजट को पास कर दिया गया है.