MP में राहुल गांधी की जाति पूछने पर बवाल, जीतू पटवारी गुस्से से हुए लाल!

राहुल गांधी की जाती पूछने पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी गुस्से से लाल हो गए है, पटवारी ने अनुराग ठाकुर को जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी की जाती पूछना है तो देश के करोड़ों दलितों, वंचितों, आदिवासियों, पिछड़ों से पूछिए जिनकी लड़ाई राहुल गांधी लड़ रहे है।
बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर के लोकसभा में राहुल गांधी की जाति का मुद्दा उठाए जाने के बाद जमकर हंगामा हो रहा है। इसे लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है। वही मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस मामले को लेकर अनुराग ठाकुर को जवाब दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी जी की जाति जाननी है तो जाकर रामचेत से पूछिए, सब्ज़ी बेचने वाले रामेश्वर से पूछिए, निर्भया की माँ से पूछिए, हाथरस की गुड़िया के परिवार से पूछिए।
पटवारी ने सोशल मीडिया X पर लिखते हुए कहा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी उन राहुल गांधी जी की जाति जानना चाहती हैं। जिनके परिवार का देश की आज़ादी की जंग में योगदान रहा और अपनी उम्र तक खपा दी, जिनकी दादी और पिता ने इस देश के लिए शहादत दी। राहुल गांधी जी की जाति जाननी है तो जाकर रामचेत से पूछिए, सब्ज़ी बेचने वाले रामेश्वर से पूछिए, निर्भया की माँ से पूछिए, हाथरस की गुड़िया के परिवार से पूछिए, शहीद अग्निवीरों के परिवार से पूछिए, करोड़ों दलितों, वंचितों, आदिवासियों, पिछड़ों से पूछिए जिनके हक़ की लड़ाई वो लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि, जीतू पटवारी राहुल गांधी के सबसे खास है, और राहुल गांधी पर टिप्पणी के बाद पटवारी बेहद गुस्से में नजर आ रहे है।