MP: पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में बंद, 7 हजार से ज्यादा लोगों ने दिखाया दम

हरदा में 13 जुलाई को करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में शनिवार को बंद रखा गया है। राजपूत समाज ने शहर में न्याय यात्रा निकाली, जिसमें 7 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। सभी ने मौन रहकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।
रैली राजपूत छात्रावास पहुंची, जहां सभी लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग रखी। समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने छात्रावास में घुसकर निर्दोष छात्रों और युवाओं पर बल प्रयोग किया, जो पूरी तरह गलत था। शुक्रवार को राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने शहर में घूमकर व्यापारियों से बंद में सहयोग की अपील की थी। शनिवार को व्यापारियों ने बंद को समर्थन दिया है। सुबह से ही शहर की अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान बंद हैं।
विधायक डॉ. आर के दोगने ने कहा कि, 12 और 13 जुलाई को जो घटना हुई, उसे लेकर सर्व समाज ने बंद का आव्हान किया है और न्याय रैली निकाली है। पुलिस की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए, कम है। यही मांग है कि शासन द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो 8 से 10 हजार लोगों के एक साथ होने के बावजूद कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। यात्रा सफल रही।