Bollywood: इस दिन सुबह सात बजे से शुरू होगा ‘टाइगर 3’ का पहला शो, जानिए कब चालू होगी एडवांस बुकिंग
सलमान खान लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके रिलीज होने जा रही है. भाईजान दिवाली पर धमाल मचाने वाले हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है. टाइगर 3 के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. फिल्म के पहले शो को लेकर जो जानकारी सामने आई है. उसके मुताबिक दिवाली के दिन इस फिल्म का पहला शो सुबह 7 बजे शुरू होने वाला है. जी हां टाइगर 3 को फैंस सुबह 7 बजे से देख सकते हैं.
हम आपको बता दें कि टाइगर 3 में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इमरान हाशमी फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे. इमरान हाशमी को नेगेटिव किरदार में देखने के लिए फैंस को इंतजार है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के पहले शो और एडवांस बुकिंग के बारे में बताया है. उन्होंने लिखा- सलमान खान, टाइगर 3 का शो सुबह 7 बजे से शुरू होगा. यशराज फिल्म्स ने 12 नवंबर रविवार को सुबह 7 बजे के शो का फैसला लिया है. वहीं एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू होने जा रही है.टाइगर 3 यशराज फिल्म्स स्पाइ यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है.
इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान इस यूनिवर्स में बनी है. टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. टाइगर 3 में एक बार फिर टाइगर और जोया की जोड़ी दिखने वाली है. टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग इंटरनेशनल मार्केट में शुरू हो चुकी है. यूके, यूएई और यूएसए में अभी से अच्छे नंबर की बुकिंग हो चुकी है. रिपोर्ट्स की माने तो मेकर्स यूएसए और कनाडा में इंडिया से एक दिन पहले रिलीज करने का प्लान कर रहे हैं.