Indore: इंदौर नगर निगम के बजट में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का शायराना अंदाज, जमकर की तारीफ

इंदौर नगर निगम के बजट में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन पर इंदौर नगर निगम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने शायरी पढ़ते हुए कहा कि, मैं रोज शिकायत करती हूँ , इसलिए कि विश्वास भी तुम्ही पर है। मंत्री विजयवर्गीय ने मेयर भार्गव को आश्वस्त किया कि खूब काम करो पैसों की कमी नहीं आने दूंगा.
इंदौर नगर निगम का 8 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट गुरुवार को नगर निगम के अटल बिहारी वाजपेयी परिषद सभागृह में पेश किया गया। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक महेंद्र हार्डिया, मधु वर्मा भी मौजूद रहे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सम्बोधित करते हुए नगर निगम के रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन की जमकर तारीफ की और कहा कि मैं यहाँ मंत्री की हैसियत से नहीं बल्कि विधायक की हैसियत से आया हूँ।
मंत्री विजयवर्गीय ने नगर निगम ऐसी संस्था है जिसका काम कभी ख़त्म नहीं होता , जितना काम करोगे ,समस्या कभी ख़त्म नहीं होगी। इस दौरान मंत्रीजी ने शायरना अंदाज में कहा- मैं रोज शिकायत करती हूँ , इसलिए की विश्वास भी तुम्ही पर है। उन्होंने कहा कि ये शहर देश में नंबर वन होना चाहिए खूब काम करिये पैसे की कमी नहीं आएगी
मीडिया से चर्चा के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, इंदौर नगर निगम प्रदेश की पहली नगर निगम है जिसने एक हजार करोड़ का टेक्स कलेक्शन किया। नगर निगम आत्मनिर्भर है जो तनख्वाह बाँट सकती है और सभी खर्चे उठा सकती है।
कुल मिलाकर मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर नगर निगम के काम और महापौर के नेतृत्व से जमकर गदगद नजर आए और अपना आगामी प्लान भी बताया।