एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: निगम सम्मेलन में हंसी-ठिठोली का दौर, रूबीना खान ने महापौर से पूछा सवाल?

इंदौर नगर निगम सम्मेलन में उस वक्त हंसी ठिठोली का दौर शुरू हो गया, जब कांग्रेस पार्षद रूबीना इकबाल खान ने शहर में लगे अवैध बैनर और पोस्टर्स का मुद्दा उठाया. वहीं इस मुद्दे के गर्म होते ही सदन में हंगामा खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते हंसी ठिठौली में बदल गया.
नगर निगम सम्मेलन में कांग्रेस पार्षद रूबीना इकबाल खान ने शहर में लगे अवैध बैनर-पोस्टर्स का मुद्दा उठाया, जहां इस मुद्दे पर बहस शुरू होते ही खान ने शौचालयों पर लगे महापौर के पोस्टर्स का जिक्र करते हुए महापौर से सवाल पूछ लिया. वहीं खान का सवाल सुनते ही सदन में ठहाके गूंज उठे.
इस दौरान सम्मेलन में अलग-अलग मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक देखने मिली.