Indore में ZOO से आई खुशखबरी, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बढ़ा भालुओं का कुनबा

इंदौर चिड़ियाघर में नए साल में मादा भालू ने दो बच्चों को जन्म दिया है, जिसके बाद चिड़ियाघर में भालुओं की संख्या चार से बढ़कर छह हो गई है, एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भालुओं के कुनबे को अन्य शहरों के चिड़ियाघरों में भेजा जाएगा।
इंदौर स्थित जू यानि कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में करीब सात सौ से अधिक वन्य प्राणी हैं जिसमें कई प्राणी शामिल है, जहां भालुओं के कुनबे में अभी तक चार भालू शामिल थे। मादा भालू प्रभा ने दो नन्हे बच्चों को जन्म दिया है। दोनों ही बच्चे स्वस्थ हैं और अपनी मां की पीठ पर बैठकर आसपास का माहौल समझ रहे हैं। प्रबंधन उनकी देखरेख कर रहा है। वहीं, अब भालू के खाना और अन्य व्यवस्थाओं में भी परिवर्तन किया गया है, ताकि बच्चे और मादा दोनों का स्वास्थ्य अच्छा रहे।
चिड़ियाघर प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि माता भालू ने दो शावकों को जन्म दिया है जो पूरी तरह से स्वस्थ है और अपनी मां के साथ आसपास के माहौल को समझ रहे हैं, नर भालुओं द्वारा नए मेहमानों को एकदम से ग्रुप में शामिल नहीं करते हैं लिहाजा मादा भालू उन्हें पीठ पर लेकर नर भालुओं से दूरी बनाए हुए है।
दोनों के जेंडर अभी पता नहीं चले हैं क्योंकि बच्चों की सुरक्षा के चलते बच्चों के पास जाना खतरनाक हो सकता है, आने वाले दिनों में बच्चों का जेंडर देखा जाएगा और एनिमल एक्सचेज प्रोग्राम के तहत अन्य चिड़ियाघरों में इन्हें भेजा जा सकता है।