Indore: निगम आयुक्त शिवम वर्मा की सादगी को सलाम, जमीन पर बैठकर सुनी छात्रों की बात

कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के संघर्ष को एक आईएएस और आईपीएस अधिकारी से बेहतर कौन समझ सकता है। इंदौर निगमायुक्त शिवम् वर्मा ने जब जमीन पर बैठकर छात्रों को पढाई करते देखा तो अफसर वाला रुतबा साइड में रखकर खुद भी जमीन पर बैठ गए और छात्रों की बात को सुना। निगमायुक्त की इस सादगी को हर कोई सलाम कर रहा है।
कुछ छात्र जमीन पर बैठकर कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे है, और उनके पास चश्मा लगाए जमीन पर बैठे शख्स कोई आम इंसान नहीं बल्कि इंदौर नगर निगम के कमिश्नर और टॉप आईएएस अफसर शिवम वर्मा है। जो छात्रों के मन की बात सुन रहे है और उनकी समस्याओं को समझ रहे है।
दरअसल, नेहरू पार्क में कई बच्चे कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करने के लिए इसी तरह जमीन पर बैठकर पढाई करते है, शिवम वर्मा जब वहां पहुंचे तो उन्हें भी IAS बनने के दौरान संघर्ष का समय याद आ गए, और अफसर वाला रुतबा अलग रख आम इंसान की तरह जमीन पर बैठकर छात्रों के साथ संवाद किया।
निगमायुक्त ने उसी समय फैसला किया कि वे नेहरू पार्क में विद्यार्थियों के लिए टेबल-कुर्सी लगवाएंगे ताकि छात्रों को तैयारी करने में बेहतर सुविधा मिल सके। शिवम वर्मा की इस सादगी को हर एक स्टूडेंट्स सलाम कर रहा है।