MP में विकास निधि को लेकर सियासत, जीतू पटवारी ने CM मोहन यादव को लिखा पत्र

मध्यप्रदेश में विधायकों को मिलने वाली विकास निधि को लेकर सियासत शुरू हो गई है, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने मोहन सरकार पर विकास निधि को लेकर भेदभाव के आरोप लगाए है, पटवारी ने सीएम को पत्र लिखकर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।
मप्र में विधायकों को दिए जाने वाले सरकारी फंड में हो रहे भेदभाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। पटवारी ने अपने पत्र में लिखा- मुझे यह पत्र लिखते हुए अत्यंत खेद और चिंता हो रही है कि आपकी सरकार द्वारा प्रदेश में विकास निधि के आवंटन को लेकर गंभीर भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस विधायकों को विकास कार्यों के लिए पैसा नहीं मिल रहा है। बीजेपी विधायक के क्षेत्र में भी विकास के दिए जा रहे फंड में भ्रष्टाचार हो रहा है
वही पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि मेने खुद सदन के अंदर इस बात को प्रमुखता से उठाया है, भाजपा विधायकों ने 15 करोड़ की विकास निधि में कमीशनबाजी का एडजेस्टमेंट कर लिया है। सरपंचों को विकास के लिए पैसा नहीं मिल रहा है। क्या मुख्यमंत्री सिर्फ भाजपा के है ?
वही कांग्रेस के आरोपों पर मोहन सरकार की तरफ से मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है , बीजेपी का संकल्प सबका विकास सबका साथ है। मंत्री कृष्णा गौर ने भेदभाव करने का चरित्र कांग्रेस का रहा है।
कुल मिलाकर जीतू पटवारी और कांग्रेस विधायकों ने विकास निधि को लेकर अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।