Indore में CM मोहन यादव बनाएँगे बिहार दिवस, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद होंगे शामिल

मुख्यमंत्री इंदौर में बीजेपी बिहार दिवस मनाएगी, बीजेपी कार्यालय पर हजारो बिहारी शामिल होंगे और भाजपा नेता उनके साथ जश्न मनाएंगे। सियासत में अब चर्चा है कि बिहार चुनाव नजदीक आते ही भाजपा ने बिहारियों को साधना शुरू कर दिया है।
देश में अलग-अलग शहरों में रह रहें बिहारियों को साधने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इसी तैयारी के तहत इंदौर में 22 मार्च यानी, शनिवार को बिहार दिवस पर इंदौर में बिहारियों के लिए बड़ा आयोजन किया जा रहा है। बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि इंदौर में रह रहे 3 हजार बिहारियों के शामिल होने की संभावना है। इस महोत्सव में पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद और सीएम डॉ मोहन यादव शामिल होंगे।
नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र पर शनिवार 12 बजे शहर के नागरिकों से केंद्रीय बजट पर विस्तार से चर्चा करेंगे। जिसमे शहर के प्रबुद्धजन शामिल होंगे।
बिहार महोत्सव का आयोजन कर रही बीजेपी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोगों को बुलाया गया है।