Indore: जीतू पटवारी ने जाना मधु वर्मा का हाल, बोले- जल्द होंगे स्वस्थ

विधायक मधु वर्मा 100 प्रतिशत स्वास्थ्य होकर हम सब के बीच आएँगे और हम सब के बीच होंगे। ये बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विशेष जुपिटल अस्पताल में विधायक मधु वर्मा का हलचल जानने के बाद कही।
राऊ विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में उनके समर्थकों और नेताओं के पहुँचने का सिलसिला जारी है , विधानसभा चुनाव में मधु वर्मा के प्रतिद्वंदी रहे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मधु वर्मा का हाल जानने विशेष जुपिटर अस्पताल पहुंचे , जहाँ उन्होंने डॉक्टरों से चार्ज कर स्वस्थ्य जानकारी ली। विशेष जुपिटर अस्पताल के एमडी डॉ. राजेश कासलीवाल ने बुधवार दोपहर मीडिया को बताया कि कल जब विधायक मधु वर्मा को अस्पताल लाए थे तब हालत नाजुक थी। लेकिन अब पहले से काफी बेहतर हैं। उन्हें एंजियोग्राफी में ब्लॉकेज मिला है। इसके लिए बाद में बायपास सर्जरी करना पड़ेगी। मेडिकली फिट होने में एक-दो दिन का समय लगेगा।
वही जीतू पटवारी ने कहा कि उनका विश्वास है कि मधु वर्मा 100 फीसदी स्वास्थ्य होकर जल्द हम सबके बीच आएँगे , उनकी हालत में सुधार है। ईश्वर से प्रार्थना है सब अच्छा होगा।
गौरतलब है कि राऊ से भाजपा के मधु वर्मा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को हराकर पहली बार विधायक बने हैं। चुनावी मैदान में दोनों नेता भले ही एक दूसरे के विरोधी हो लेकिन व्यक्तिगत रूप से पटवारी और मधु वर्मा बेहद करीबी है।