MP: देपालपुर में जीतू पटवारी का बड़ा बयान, कांग्रेस में गुटबाजी पर बोली बड़ी बात

मध्यप्रदेश कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अब खुलकर सख्त तेवर दिखा रहे हैं। इंदौर के देपालपुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पटवारी ने दो टूक कहा कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा। पटवारी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब पार्टी के भीतर आपसी खींचतान की चर्चाएं लगातार सामने आ रही हैं।
इंदौर के देपालपुर में आयोजित संगठनात्मक बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं को स्पष्ट और कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कमजोर करने वाली अंदरूनी राजनीति, कानाफूसी और गुटबाजी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जीतू पटवारी ने मंच से साफ कहा कान फूंकने का काम बिल्कुल भी नहीं चलेगा। अगर किसी को कोई शिकायत या सुझाव है तो सामने आकर बात करें।
पटवारी ने यह कहा कि, कांग्रेस की मजबूती के लिए वे व्यक्तिगत अपमान तक सहने को तैयार हैं, लेकिन पार्टी में फूट नहीं होने देंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि मन में किसी तरह की खटास न रखें और एकजुट होकर संगठन को मजबूत करें। खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल और वरिष्ठ नेता राधेश्याम पटेल भी मौजूद थे।
मंच से पटवारी ने “पटेल ब्रदर्स” के बीच एकता और समन्वय का संदेश देकर संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया। प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान साफ संकेत देता है कि कांग्रेस नेतृत्व अब संगठन में अनुशासन और एकजुटता को प्राथमिकता दे रहा है। राजनीतिक गलियारों में इसे पार्टी को एकजुट करने की बड़ी कवायद माना जा रहा है।



