MP: जीतू पटवारी को याद आए स्व. रामेश्वर पटेल, बोले- बाबूजी से प्रेरणा लें कांग्रेसी

कांग्रेस के सच्चे सिपाही रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामेश्वर पटेल बाबूजी की जन्म जयंती पर 21 वां मालवा रत्न अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. इस समारोह में शामिल हुए पीसीसी जीतू पटवारी ने स्वर्गीय रामेश्वर पटेल की संगठन सेवा भावना की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें पार्टी का सच्चा सेवक बताया, साथ ही उन्होंने कहा कि, आज के कार्यकर्ताओं को बाबूजी से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
बिचोली मरदाना स्थित विद्यासागर स्कूल पर आयोजित हुए अलंकरण समारोह में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम पटेल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और प्रबुद्धजन मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने स्वर्गीय रामेश्वर पटेल के कामों को याद करते हुए कहा कि, संगठन सेवा का सबसे उत्तम उदाहरण स्वर्गीय रामेश्वर पटेल बाबूजी हैं, आज के कार्यकर्ताओं को बाबूजी से प्रेरणा लेकर समर्पण और संगठन सेवा सीखनी चाहिए।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की यह बात सुन स्व. रामेश्वर पटेल के सुपुत्र और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल भावुक नजर आए, जहां पटेल ने समारोह में सम्मिलित हुए लोगों का आभार व्यक्त किया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो जन्म जयंती के अवसर पर एक बार फिर स्वर्गीय रामेश्वर पटेल बाबूजी सभी को याद आए हैं, जहां उनके द्वारा किए गए काम एक बार फिर उनकी याद बनकर ताजा हो गए।