MP: मतगणना से पहले जीतू पटवारी ने एग्जिट पोल को लेकर कही बड़ी बात

4 जून को मतगणना होगी, जहां मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं मतगणना से पहले एग्जिट पोल आने का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिस पर अब सियासी प्रतिक्रियाओं का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है। इस बीच अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मतगणना से पहले एक्जिट पर अपनी बात रखी है।
एग्जिट पोल के आंकड़े पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपनी बात रखी है। इस दौरान पटवारी ने एग्जिट पोल प्रश्नचिन्ह खड़े करते हुए, एग्जिट पोल में विसंगतिया बताई है। इसी के साथ पटवारी ने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, जो बीजेपी के नेताओं ने बोला वही बात हमारे एग्जिट पोल ने भी बोली, इसका मतलब यह है जो एग्जिट पोल बनाने वाले लोगों के लिए देश की भाषा बनी कि, यह मेन्युपलेशन है। यह मोदी है, यह गोदी है, उसका एक बार फिर असर इस पूरी प्रक्रिया में दिखा है, जो एग्जिट पोल आए उसकी भी अलग-अलग एक कहानी है, जहां पर 4 सीट है, वहां पर 6 सीट किसी एग्जिट पोल ने बता दी। कोई पार्टी 3 सीट पर लड़ रही है, उसको कहीं पर 6 सीट दे दी। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग विसंगतियां एग्जिट पोल में देखने मिली। मतलब देश का इतना गंभीर मसला, देश का आम चुनाव, देश के भविष्य का चुनाव, उसके एग्जिट पोल में जिस तरह की संगतिया सामने आई, उस प्रक्रिया को क्या शब्द दिया जाए, यह भी एक चुनौती का प्रश्न है।