MP में कांग्रेस ने घोषित किए अध्यक्ष, इंदौर से इन्हें मिला मौका

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए 71 शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. वहीं इंदौर से कांग्रेस ने चिंटू चौकसे को शहर अध्यक्ष बनाया है, जहां चौकसे के अध्यक्ष बनने के बाद अब इंदौर कांग्रेस नई मजबूती की संभावना देखी जा रही है.
इंदौर से शहर कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए कई नाम दौड़ में आगे चल रहे थे, जिनमें चिंटू चौकसे के साथ अमन बजाज, अरविंद बागड़ी, सन्नी राजपाल और दीपू यादव शामिल थे. वहीं अब चिंटू चौकसे पर भरोसा जताते हुए पार्टी ने उन्हें शहर अध्यक्ष बनाया है, जहां चौकसे वर्तमान में नगर निगम नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. विधानसभा-2 से आने वाले चिंटू चौकसे कांग्रेस के कर्मठ और भीड़ जुटाने वाले नेताओं में गिने जाते हैं.
बहरहाल, चिंटू चौकसे अपनी इस नई भूमिका को किस तरह निभाते हैं, ये आने वाला वक्त बताएगा.
MP के लिए कांग्रेस ने शहर और जिला अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है, जहां कांग्रेस ने एक बार फिर चौंकाते हुए इंदौर ग्रामीण से विपिन वानखेड़े को जिला अध्यक्ष बनाया है. वहीं अब वानखेड़े के अध्यक्ष बनने के बाद समर्थकों में उत्साह की लहर देखने मिल रही है.
इंदौर ग्रामीण से कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए कई नाम दौड़ में आगे चल रहे थे, जिनमें रीना बौरासी सेतिया, राधेश्याम पटेल, मनीष पटेल और दौलत पटेल के नाम शामिल थे. वहीं अब आगर से पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े को जिलाध्यक्ष बनाकर कांग्रेस ने सभी को चौंका दिया है. एक समय में एनएसयूआई के कर्मठ नेताओं में गिने जाने वाले विपिन वानखेड़े की गिनती भीड़ जुटाने वाले युवा नेताओं में होती है.
बहरहाल, विपिन वानखेड़े को इंदौर जिले के कांग्रेसी कितनी जल्दी अपना पाते हैं. ये आने वाला वक्त बताएगा.