Mohan Yadav ने ली CM पद की शपथ, लाखों में मिलेगी सैलेरी

डॉ. मोहन यादव ने बतौर मुख्यमंत्री पद एंव गोपनीयता की शपथ ले ली है, जहां अब एमपी में मोहन राज की शुरूआत हो चुकी है. वहीं इसी के साथ बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव को कितनी सैलरी मिलेगी, क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी? चलिए आपकी जिज्ञासा को खत्म करते हैं और बताते हैं मध्य प्रदेश का सीएम बनने के बाद मोहन यादव को क्या सुविधाएं दी जाएंगी.
मध्य प्रदेश में विधायकों को प्रतिमाह 1.10 लाख रुपए सैलरी दी जाती है। इसमें 30 हजार रुपए बेसिक सैलरी और 80 हजार रुपए मासिक भत्ते के रूप में मिलता है। जबकि, राज्य के मुख्यमंत्री को दो लाख रुपए सैलरी के रुप में दिए जाते हैं। इसका मतलब ये है कि जब मोहन यादव विधायक थे तो उन्हें 1.10 लाख रुपए हर महीने मिलते थे। अब जब वो मुख्यमंत्री बन गए हैं तो उन्हें हर महीने 2 लाख रुपए वेतन मिलेगा। इसके अलावा मोहन यादव को सरकारी आवास, वाहन, सुरक्षा, इत्यादि जैसी वो तमाम सुविधाएं दी जाएंगी जो एक सीएम को मिलती हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो डॉ. मोहन यादव ने बतौर मुख्यमंत्री पद एंव गोपनीयता की शपथ ले ली है, जहां अब एमपी में मोहन राज की शुरूआत हो चुकी है.