MP: महाकाल के दर पर जेपी नड्डा और CM मोहन यादव, पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया

मध्यप्रदेश के उज्जैन में मंगलवार सुबह आस्था और अनुशासन का अद्भुत संगम उस वक्त देखने को मिला, जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भगवान महाकाल के दरबार में नतमस्तक हुए। गर्भगृह में विधि-विधान से पूजन-अर्चन, महाकाल का अभिषेक और फिर अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं के साथ एक पंक्ति में बैठकर प्रसादी ग्रहण करना यह नज़ारा सिर्फ भक्ति का नहीं, बल्कि समानता और स्वच्छता का भी संदेश देता दिखा।
सोमवार रात उज्जैन पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने सबसे पहले भगवान महाकाल के दर्शन किए और शयन आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ जेपी नड्डा ने नंदी हॉल में करीब 20 मिनट तक पूजन-अर्चन किया। इसके बाद सीएम मोहन , जेपी नड्डा और प्रदेश प्रभारी महेंद्रसिंह गर्भगृह पहुंचे, जहां भगवान महाकाल का अभिषेक किया गया।
पूजन के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और महेंद्रसिंह महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र पहुंचे। यहां नेताओं ने श्रद्धालुओं को स्वयं प्रसादी वितरित की और आम श्रद्धालुओं के साथ पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। प्रसादी में परोसे गए पोहे का स्वाद लेने के बाद जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खुद अपनी थाली उठाकर डस्टबिन तक ले जाते नजर आए।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आगामी सिंहस्थ को लेकर चल रहे विकास कार्यों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया



