Indore: ऐतिहासिक राजवाड़ा में अंतराष्ट्रीय योग दिवस, महाराज और कैलाश का दिखा खास अंदाज

अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर इंदौर के ऐतिहासिक राजवाड़ा महल के गणेश हाल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने योग किया। इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि योग के क्षेत्र में भी इंदौर इतिहास रच रहा है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंदौर के राजवाड़ा गणेश हॉल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ सामूहिक योग किया।
राजबाड़ा में यह कार्यक्रम योग के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, योग के क्षेत्र में भी इंदौर इतिहास रच रहा है। सिंधिया ने योग का महत्व बताते हुए सभी को एक-एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ ऑक्सीजन देता है। ऑक्सीजन मानव जीवन के लिए बहुत जरूरी है।
एमपी के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, योग हमारी परंपरा है। ऋषियों का महाप्रताप है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वसुधैव कुटुम्बकम कहते हैं। हमारे देश के ऋषि-मनीषियों का प्रचार उन्होंने दुनिया में किया है। उन्होंने कहा कि योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ता है। योग के सभी चरण मनुष्य के कल्याण के लिए हैं। योग के माध्यम से विश्व के कल्याण की भावना को सार्थक कर रहे हैं।
राजबाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी विधायक रमेश मेंदोला , गोलू शुक्ला , पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा, दीपक टीनू जैन, संभागयुक्त दीपक सिंह, कोललेटर आशीष सिंह , निगम कमिश्नर शिवम् वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।