MP: हाथ में राइफल, नज़र निशाने पर, ये है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अंदाज़

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में उस वक्त अलग अंदाज देखने को मिला जब महाराज सिंधिया हाथ में राइफल उठाकर एक के बाद एक निशाना लगाने लगे। मौका था शूटिंग रेंज के उद्घाटन का। इस दौरान सिंधिया ने ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर से वीडियो कॉल पर बात की और उनके ही नाम पर शूटिंग रेंज का नाम रखा।
हाथ में राइफल, नजर निशाने पर और फिर दे दनादन। ये है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अंदाज। मौका है ग्वालियर में नव निर्मित शूटिंग रेंज के उद्घाटन समारोह का जहाँ सिंधिया ने राइफल उठाकर टारगेट पर निशाना लगाया।
दरअसल, युवाओं को प्रोत्साहित करने में माहिर युवा फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में नव निर्मित क्रिकेट टर्फ, स्विमिंग पूल और शूटिंग रेंज का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ खुद शूटिंग की प्रैक्टिस की, बल्कि ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली प्रसिद्ध ओलंपिक गोल्डमेडलिस्ट शूटर मनु भाकर से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात भी की, क्योंकि इस नई शूटिंग रेंज का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है। इस दौरान सिंधिया ने मनु भाकर को बताया कि मेने भी निशाना लगाया। वही सिंधिया ने मनु भाकर को वीडियो कॉल पर ही पूरा शूटिंग रेंज दिखाया।
वही सिंधिया की निशानेबाजी का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे है।