Janmashtami 2024 पर ग्वाल बने CM मोहन यादव, जन्माष्टमी पर दिया गौसेवा का संदेश
राजधानी भोपाल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का जय घोष राजधानी में चारों और सुनाई दे रहा है. इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राधा कृष्ण मंदिर पहुंचकर भगवान की पूजा-अर्चना की है.
जन्माष्टमी पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ है, लोग मंदिर पहुँच कर श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर रहे हैं. भोपाल के प्रसिद्ध बरखेड़ी स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में बड़ी उत्साह से जन्माष्टमी के पर्व पर भक्तों ने जन्माष्टमी मनाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की है. वहीं कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग भीं राधा कृष्ण मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर पहुँचकर श्री राधा-कृष्ण की पूजा अर्चना की है. इस अवसर पर भारी संख्या में कृष्ण भक्त मौजूद रहे.
MP: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की कृष्ण भक्ति, जन्माष्टमी पर किया पूजन-अर्चन
शिवराज ने विश्वास के साथ किया श्री कृष्ण पूजन
कृष्णा जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ग्वाल बनकर गोसेवा करते हुए नजर आए। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण बनकर वीरता धारण करे और गोपाल बनकर गाय का पालन करे।
कृष्णा जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पूरी तरह से कृष्ण भक्ति में लीन नजर आ रहे है। दिन की शुरआत सीएम मोहन यादव ने ग्वाल बनकर गोसेवा करते हुए शुरू की। सीएम हाउस स्थित गोशाला में मोहन यादव ने गायों को दुलारा और उन्हें घास खिलाकर गोसेवा का सन्देश दिया
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने देश प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, मंगल तिथियों के आधार पर इस बार जन्माष्टमी पर बड़ा संयोग है। भगवन कृष्ण का जीवन हमारे लिए अनुकरणीय है। जीवन में किसी से घबराना नहीं है। गोपाल बनकर गाय का पालन करना है, जो पाया वो बांटते हुए चलना है।
गौरतलब है कि, सीएम मोहन यादव को गोवंशों से बेहद लगाव है और उन्होंने अपने निवास पर खास किस्म की गोमाताएं पाल रखी है जिनके सेवा वे हर दिन करते है।