MP: डिजिटल अरेस्ट की कॉलर ट्यून से परेशान सुदर्शन गुप्ता, ज्योतिरादित्य सिंधिया से की ये मांग

पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और मोबाइल पर चलने वाली डिजिटल अरेस्ट की जागरूकता कॉलर ट्यून हटाने की मांग की। इस सम्बन्ध में सुदर्शन गुप्ता ने सिंधिया को ज्ञापन भी सौंपा।
देश में डिजिटल अरेस्ट और साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज में मोबाइल में कॉलर ट्यून पर डिजिटल अरेस्ट की जागरूकता अभियान चला रही है , जिसे बंद करने के लिए पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन सौंपा है।
सिंधिया इंदौर पहुंचे थे , इस दौरान सुदर्शन गुप्ता ने एयरपोर्ट पर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा , ज्ञापन में कहा गया कि साइबर सुरक्षा कॉलर ट्यून बजाने के कारण मोबाइल का लगने में काफी विलंब होता है, अनेकों बार कॉल कनेक्ट नहीं हो पाता और कॉल ड्राफ्ट हो जाता है, जिससे मोबाइल उपभोक्ता को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिसे बंद कर अन्य अभियान चलाया जाए ज्योतिराज सिंधिया ने भी कहा कि आपकी मांग जायज है ,अर्जेंट में कॉल लगाने पर काफी कठिनाई होती है , अनेक उपभोक्ताओं ने भी पूर्व में शिकायत की है मैं तुरंत इस पर कार्रवाई करूंगा