एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: बजरबट्टू सम्मेलन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बने फलाहारी बाबा, दिखा अलग अंदाज

लंबे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका सभी को इंतजार था। बजरबट्टू 2025 कवि महासम्मेलन में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फलहारी बाबा के अवतार में नजर आए।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस अवतार को देख हर कोई चौक गया, वैसे तो इससे पहले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने कई अलग-अलग स्वरूपों से सभी को चौका चुके हैं, लेकिन अबकी बार फलहारी बाबा के स्वरूप में दिखे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस स्वरूप को देखने लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी।
बहरहाल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस स्वरूप का सियासत पर क्या कुछ खास असर दिखाई देता है। यह अंदर की बात है।