एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जीतू पटवारी की खुली चुनौती, कही ये बात

मध्यप्रदेश के इंदौर नगर निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव को खुली चुनौती देते हुए कहा जहाँ चाहो मुझे बुला लो और भ्रष्टचार पर बहस कर लो। पूरे तथ्य और प्रमाण दूंगा। जीतू पटवारी ने ये बात इंदौर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कही। 

इंदौर नगर निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसी प्रदर्शन के लिए संभागायुक्त कार्यालय में इकट्‌ठा हुए। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद हुए और अपनी आवाज बुलंद की है। 

इस दौरान जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सौरभ शर्मा की जमानत से लेकर इंदौर नगर निगम के भ्रष्चार पर इंदौर के बीजेपी नेताओं और मोहन सरकार को जमकर घेरा।

इतना ही नहीं जीतू पटवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा की जहाँ चाहो मुझे बुला लो, इंदौर को आपने लूट लिया। मैं तथ्य सहित प्रमाण देने को तैयार हूँ, अकार मुझसे बात करे। इस दौरान पुलिस द्वारा एहतियात के तौर पर वाटर कैनन और बेरिकेडिंग की गई। वही जीतू ने ऐलान किया की 12 को लोकायुक्त का घेराव और सौरभ शर्मा की  जमानत के विरोध में 5 अप्रैल को पूरे प्रदेश में पुतला जलाएंगे। इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे , शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा , दीपक पिंटू जोशी , ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव, पार्षद कुणाल सोलंकी , अजय चौकसे , सन्नी राजपाल ,रीना बोरसी सेतिया , विनय बाकलीवाल , राजेश चौकसे , मोती सिंह पटेल , नीलाभ शुक्ला , दौलत पटेल , सोनिला मिमरोट , अर्चना जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button