Indore: इंदौर से मिली सौगात, ‘ताई-भाई और महाराज’ ने किया पुस्तक विमोचन

कला और साहित्य के शहर इंदौर में डॉ. ओम नागपाल शोध संस्थान इंदौर की ओर से शब्दों सूरों की वीणा पुस्तक का विमोचन किया गया. इस अवसर पर ताई-भाई और महाराज ने पुस्तक का विमोचन कर पुस्तक को सराहा है.
रविंद्र नाट्य गृह में आयोजित शब्द सूरों की वीणा पुस्तक विमोचन समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और डॉ. दिव्या गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहीं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुस्तक पर अपनी बात रखी है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पुस्तक पर अपनी बात रखी है और कहा कि, नागपाल परिवार का बड़ा स्नेह मुझ पर रहा है. ये पुस्तक बहुत जबरदस्त है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुस्तक की सराहना करते हुए, पुस्तक पर अपनी राय रखी है. इस दौरान रविंद्र नाट्य गृह में कला और साहित्य प्रेमियों की बड़ी संख्या नजर आ रही थी.