MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का राहुल गांधी पर बड़ा बयान, ज्योतिषाचार्य है राहुल गांधी, उन्हें अलग-अलग सपने आते है

राहुल गांधी ज्योतिषाचार्य है, उन्हें अलग अलग सपने आते रहते है , उन्होंने कभी हिन्दू सेंटीमेंट्स को नहीं समझा , आत्मविश्लेषण करके सुधर जाए तो अच्छा होगा , ये बात कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत इंदौर में कही।
कांग्रेस के राष्ट्रिय अधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे रहे और इस बीच OBC हमारे साथ से दूर हो गया। इसी बयान पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी ज्योतिषाचार्य है उन्हें अलग अलग सपने आते है। उन्होंने कभी हिन्दू सेंटीमेंट को समझा नहीं , महाकुम्भ और राम मंदिर नहीं गए, ऐसे नेतृत्व से कौन जुड़ेगा । आत्मविश्लेषण करके सुधर जाए तो अच्छा होगा , सशक्त विपक्ष नहीं है।
दरअसल, इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने गांव चलो बस्ती चलो अभियान के तहत अपनी विधानसभा एक के प्रेम नगर बस्ती में पहुंचकर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झाड़ू लगाकर सफाई करने के साथ बस्तीवासियों के हाल-चाल जाने और उनकी समस्याओं पर चर्चा की।
मीडिया से बात करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ पार्टी नेताओं ने यह बयान दिया था कि लोकतंत्र खतरे में है और एक नेता लोकतंत्र की कॉपी लेकर घूम रहे हैं। ऐसे बयान देने वालों को जवाब देने के लिए हम अपने क्षेत्रों में जाकर जनता से संवाद कर रहे हैं और उन्हें यह बताने का काम कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से देश हित में काम करती है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस दौरे के दौरान प्रेम नगर बस्ती के निवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। हार-फूल और ढोल के साथ उनका अभिनंदन किया गया, जिससे बस्तीवासियों में उत्साह का माहौल था।