Indore: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ली महापौर पुष्यमित्र भार्गव की चुटकी, बोले- क्या मैं इतना सस्ता नेता हूं

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर महापौर पुष्यमित भार्गव से कहा की क्या मैं इतना सस्ता नेता हूं जो जरा से कहने पर बैठक में आ जाऊंगा, क्या मंत्री के पास कोई काम नहीं है। ये सुनकर इंदौर के सभी पार्षद और नेता हैरान हो गए।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में पार्षदों की भरी सभा में जब कहा कि क्या मैं इतना सस्ता हूं कि जरा से कहने में बैठक में जाऊंगा, ये सुनकर सभी लोग हैरान हो गए, मै मंत्री हूं, अगर जरा से कहने पर आ गया तो लोग समझेंगे कोई काम धाम नहीं है क्या। जरा आप भी सुनिए –
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के नमो ग्लोबल गार्डन में पार्षदों की बैठक में पहुंचे थे , इस दौरान इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जरा से कहने पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने हमे समय दिया और बैठक में आए है, इसी का मजाकिया अंदाज में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जवाब देते हुए चुटकी ली। और कहा कि मैं इंदौर के लिए अगर कोई न भी बुलाए तो भी कही भी जाने को तैयार हूं !
मंत्रीजी का ये मजाकिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि कहने वाले ये भी कह रहे है कि मंत्री विजयवर्गीय ने मजाक मजाक में अपने विरोधियों को अपनी अहमियत का संदेश भी दे दिया।