MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कड़क बोल, सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की फोटो को लेकर कसा तंज

सैनेटरी पेड पर राहुल गाँधी की तस्वीर को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर तंज कसा। वही मंत्री विजयवर्गीय ने जीतू पटवारी को नॉन सीरियस नेता बताया है।
बिहार चुनाव में महिला वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस ने सैनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर लगा दी जिसे लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस अब अपना विश्वास खो चुकी है, जहाँ सरकार है वहां घोषणा भी पूरी नहीं हुई।
वही सरकारी अधिकारीयों और कर्मचारियों को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी द्वारा धमकी दिए को लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वो नॉन सीरियस नेता है, उन्हें प्रशासन गंभीरता से नहीं लेता है।
कुल मिलाकर अपने कड़क अंदाज और तीखे तंज की वजह से पहचाने जाने वाले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल और जीतू पर बयान सेकर सियासी पारा चढ़ा दिया।