Indore: इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देखा Z आकार का ब्रिज, अफसरों से किए ये सवाल

इंदौर में बन Z आकर वाला ब्रिज देशभर में ट्रोल हो रहा है , जिसके बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ब्रिज का दौरा करने पहुंचे और अफसरों से सवाल जवाब किए , इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने अफसरों से दो टूक कहा कि जमीन की जरूरत है तो फिर आप प्रस्ताव बनाकर दें हम दिलवाएंगे। लेकिन इंदौर के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
इंदौर में बन रहे जेड डिजाइन वाले ओवर ब्रिज का जायजा लेने शुक्रवार को मंत्री कैलाश विजयर्गीय मौके पर पहुंचे। उनके साथ पीडब्ल्यूडी और आईआईटी इंदौर के प्रोफेसर, डिजाइन एक्सपर्ट मौजूद थे। मंत्री ने डिजाइन को मौके से मिलान किया तो उसमें दो जगह 90 डिग्री के मोड़ बन रहे हैं। जिन पर बड़े वाहन मुड़ ही नहीं पाएंगे। जब मंत्री विजयवर्गीय ने अफसरों से सवाल किए तो जवाब मिला कि जितनी जगह मिली थी उसी में प्लानिंग करना थी।
इस पर मंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा। अगर और जमीन की जरूरत है तो फिर आप प्रस्ताव बनाकर दें हम दिलवाएंगे। इंदौर की जनता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। पोलोग्राउंड और लक्ष्मीबाईनगर स्टेशन की तरफ व एमआर 4 वाले हिस्से में और जगह लिए जाने को लेकर बात होगी। फिर दोबारा से इसकी डिजाइन तैयार की जाएगी।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विधायक मधु वर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरे के दौरान ये बात भी सामने आई कि, पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने ब्रिज डिजाइन तैयार करने से पहले कोई ट्रैफिक सर्वे ही नहीं करवाया था। उन्होंने केवल गूगल मैप से लोकेशन निकाली और उसके आधार पर ही डिजाइन तैयार करके काम शुरू कर दिया।