MP: इंदौर की 56 दुकान पर अनूठा आयोजन, कालीचरण महाराज ने दिया संदेश

इंदौर की पहचान प्रसिद्द 56 दुकान पर सिर्फ स्वाद नहीं बल्कि सनातन संस्कारों का संदेश भी देखने को मिला। युवाओं को धर्म, संस्कृति और सनातन परंपरा से जोड़ने के लिए एक अनूठा आयोजन हुआ, जहां सनातनी विधायक और सनातनी गुरु का मिलन हुआ। विधायक गोलू शुक्ला और कालीचरण महाराज की इस मुलाकात ने 56 दुकान को सनातन चेतना का मंच बना दिया।
इंदौर के 56 दुकान पर उस वक्त खास माहौल देखने को मिला, जब सनातनी विधायक गोलू शुक्ला ने सनातन धर्म के ध्वजवाहक कालीचरण महाराज से मुलाकात की। विधायक गोलू शुक्ला ने कालीचरण महाराज का आशीर्वाद लिया और दोनों के बीच सनातन संस्कृति, हिंदू जागरूकता और युवाओं की भूमिका को लेकर चर्चा हुई।
इस मौके पर कालीचरण महाराज ने कहा हिन्दू युवा धर्म के क्षेत्र में काम करें। जातिवाद, वर्णवाद और प्रांतवाद को तोड़ते हुए भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट हों। किसी भी प्रांत और किसी भी भाषा को बोलने वाला हिन्दू हमारा भाई है ये सोच रहेगी तभी हिन्दू सुरक्षित रहेगा।
यह आयोजन 56 दुकान व्यापारी संघ की ओर से किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को पश्चिमी संस्कृति से हटाकर भारतीय सनातन परंपरा से जोड़ना था। मधुरम स्वीट्स के पंकज शर्मा ने बताया कि युवाओं को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़ने की दिशा में एक प्रयास है।
56 दुकान पर हुए इस आयोजन ने साफ कर दिया कि अब यह स्थान सिर्फ खाने-पीने का नहीं, बल्कि संस्कृति, संस्कार और सनातन चेतना का केंद्र भी बनता जा रहा है।



