MP: क्रिकेट की नायाब चीजें इंदौर में आई, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया संग्रहालय का उद्घाटन

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने इंदौर में क्रिकेट की ऐतिहासिक यादों को संजोने के लिए MPCA क्रिकेट संग्रहालय का निर्माण किया है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संग्रहाल का उद्घाटन करते हुए कहा कि, ये इतिहास ,वर्तमान और भविष्य का रचनात्मक प्रदर्शन है।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में क्रिकेट की ऐतिहासिक यादों को संजोने के लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक क्रिकेट म्यूजियम का निर्माण किया है. इस संग्रहालय का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने किया. यह संग्रहालय होल्कर स्टेडियम परिसर में बनाया गया है, जिसका प्रवेश द्वार लॉर्ड्स की बालकनी की तर्ज पर तैयार किया गया है. इसमें साल 1983 में भारत को मिली विश्व कप जीत को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है.
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, जहीर खान, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के हस्ताक्षर वाली सामग्री म्यूजियम में मौजूद है। इस मौके पर अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर, सचिव संजीव राव, पूर्व बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले और मैनेजिंग कमेटी सदस्य राजू सिंह चौहान मौजूद रहे।
इस दौरान सिंधिया ने कहा कि, पूरे देश MPCA है जिसने इस तरह का संग्राहलय बनाया है। होल्कर ग्रेड से लेकर विश्व के क्रिकेट के इतिहास को संजोया गया। ये इतिहास, वर्तमान और भविष्य का रचनात्मक प्रदर्शन है।
पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने MPCA के संग्रहालय को देश का पहला संग्रहालय बताया , उन्होंने अपना हेलमेट भी यहाँ प्रजेंट किया।
म्यूजियम में कर्नल सीके नायडू का स्टैच्यू है, जिसमें वह कर्नल की ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं। सचिन के पैड्स, राहुल द्रविड़ के ग्लव्ज, 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के बल्लेबाजों द्वारा साइन किया हुआ बैट, दिलीप वेंगसरकर का हेलमेट, अमय खुरासिया का 1999 वर्ल्ड कप का बैट भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।