एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा का जुदा अंदाज, नातिन के साथ जमकर की मस्ती

बुजुर्ग कहते है कि मूल से ज्यादा हमें ब्याज भाता है, कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा को अपनी नातिन के साथ देखकर ये कहावत सटीक बैठती है। नातिन के साथ मंत्रीजी भी बच्चे बन गए।
अपने सख्त मिजाज और राजस्व अफसरों को खुले मंच से हड़काने वाले कैबिनेट मंत्री करण सिंह वर्मा का एक दिलचस्प वीडियो हर किसी को लुभा रहा है, मंत्री करण सिंह वर्मा घर पर अपनी नातिन को दुलारते हुए और मस्ती करते हुए नजर आ रहे है।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मंत्री वर्मा ने लिखा, मेरी नातिन श्रीनिका का यह प्रेम ही मुझे अनवरत ऊर्जा से भरता है. तभी तो हमारे बुजुर्ग अक्सर व्यंग्य की ठिठोली करते हुये गांव में कहते हैं. मूल से ज्यादा हमें ब्याज भाता है।
नातिन के साथ मंत्रीजी का ये जुदा अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।