Indore: खजराना गणेश मंदिर को मिली भक्त निवास की सौगात, CM ने किया शिलान्यास

MP का दिल कहे जाने वाले शहर इंदौर में प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव ने खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास और अन्य विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। यह परियोजनाएं करीब 1,000 करोड़ रुपये की लागत से शहर में संचालित होंगी।
विकासकार्यों की सौगात देने खजराना मंदिर पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने भगवान खजराना गणेश का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया. वहीं इसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेकर भक्त निवास और अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया.
भक्त निवास का लोकार्पण करने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, धन तो सबके पास होता है, लेकिन धन से बड़ा मन चाहिए. 
खजराना गणेश मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया और गोलू शुक्ला समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि नजर आ रहे थे. 
 
				 
					



