Indore: खजराना मंदिर में भक्त निवास और सत्संग हॉल बनकर तैयार, CM करेंगे लोकार्पण

दानदाताओं के माध्यम से करीब 8 करोड़ की लागत से खजराना मंदिर परिसर में भक्त निवास और सत्संग हॉल का निर्माण किया गया है इन दोनों ही भवन का लोकार्पण 20 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने मंदिर परिसर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के भक्तों की फेहरिस्त लंबी है, यहां देश विदेश से भक्त भगवान गणेश के दर्शन करने पहुंचते है। क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए तो खजराना गणेश सिलेक्टर से कम नहीं है। परिसर का विकास होने के बाद से यहां भक्तों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में अन्य शहरों से आने वाले भक्तों को रुकने के लिए भक्त निवास की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, साथ ही मंदिर परिसर में ही साधु संतों के प्रवचन हो इसके लिए एक विशाल प्रवचन हाल की भी आवश्यकता थी। जब इनके निर्माण के लिए शहर के दानदाताओं से अपील की तो एक ही ट्रस्ट ने दोनों भवन बनाने की सहमति प्रदान की, लगभग 8 करोड़ की लागत से भक्त निवास और सत्संग हॉल बनकर तैयार है। भक्त निवास में 200 लोगों के रहने की व्यवस्था है। इन दोनों ही भवन का लोकार्पण 20 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे।
लोकार्पण के पूर्व तैयारी का जायजा लेने कलेक्टर आशीष सिंह खजराना गणेश मंदिर परिसर पहुंचे, उन्होंने भक्त निवास और सत्संग हॉल का निरीक्षण कर वहां जो कमियां नजर आई उसे दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के मुताबिक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भक्त निवास खजराना गणेश के भक्तों के लिए बड़ी सुविधा है। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री खजराना रिंग रोड पर बने फ्लाई ओवर ब्रिज की दूसरी भुजा का लोकार्पण करेंगे।