Indore: महाकाल लोक के जैसा बनेगा खजराना गणेश मंदिर, क्या कुछ रहेगा खास, जानिए

इंदौर का खजराना गणेश मंदिर का विस्तार महाकाल लोक की तर्ज पर किया जाएगा। करीब 9 एकड़ से बढ़कर 26 एकड़ में मंदिर परिसर होगा जिसमे श्रद्धालुओं के दर्शन की व्यवस्था सबसे बेहतर होग। गणेश चतुर्थी के मौके पर खजराना गणेश मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीषसिंह ने मंदिर विस्तारीकरण का मास्टर प्लान जारी कर दिया।
विश्वप्रसिद्ध तीर्थ स्थल गणेश मंदिर की भव्यता और भी अधिक बढ़ेगी। गणेश चतुर्थी के मौके पर कलेक्टर आशीष सिंह , निगमायुक्त शिवम् वर्मा ने खजराना गणेश मंदिर के विस्तारीकरण का मास्टर प्लान सार्वजानिक कर दिया है। खजराना गणेश मंदिर में ध्वजा पूजा के दौरान मंदिर प्रबंधन समिति और श्रद्धालुओं को LED के माध्यम से मास्टर प्लान दिखाया गया। मास्टरप्लान के लिए जनप्रतिनिधियों, आम जनता से सुझाव लिए जा रहे है।
वर्तमान मंदिर 8.5 एकड़ जमीन पर बना है, इसमें 18 एकड़ जमीन और जोड़ी जाएगी। इस तरह सिंहस्थ-2028 के पहले मंदिर परिसर 26.5 एकड़ का होगा। पुराने मंदिर में छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। प्रशासन ने मंदिर से लगी भूमाफिया की करीब 7.911 हेक्टेयर जमीन को सरकारी घोषित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इसमें कुल 19 सर्वे नंबर हैं। मंजूरी मिलती है तो विस्तारीकरण में इसका उपयोग होगा
मास्टरप्लान में नया भव्य प्रवेश द्वार होगा, जिसमें से बसें भी आ-जा सकेगी। अन्नक्षेत्र, शेड, मंदिर का शिल्प नागर शैली में विकसित किया जाएगा। सुविधाजनक पार्किंग, छायादार वन जो मंदिर तक भक्तों को ले जाएगा। मंदिर के आगे एक विशाल भवन का निर्माण होगा, जिसमें महाकाल की तर्ज पर रैंप भी बनेगा।
मंदिर प्रबंधन समिति की योजना सिंहस्थ 2028 से पहले मंदिर का विस्तारीकरण है। मोहन सरकार से अनुमति मिलते ही नवीनीकरण का काम शुरू हो जाएगा।