Indore: खजराना गणेश मंदिर में तिल चतुर्थी मेला, स्वर्ण आभूषणों से सजे भगवान गणेश

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। तिल चतुर्थी मेले का शुभारंभ कलेक्टर शिवम वर्मा और नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने विधिवत ध्वज पूजन कर किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने भागीरथपुरा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य और कुशलता की विशेष कामना भी की है।
तिल चतुर्थी के पावन अवसर पर भगवान गणेश का विशेष श्रृंगार किया गया। भगवान को सोने के मुकुट, हार, कंठमाला और आभूषणों से सजाया गया, जिनकी कुल कीमत करीब 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, मेले के दौरान करीब साढ़े तीन लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, यातायात और दर्शन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर समिति और प्रशासन की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं। तिल चतुर्थी के विशेष महत्व को ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति की ओर से सवा लाख तिल के लड्डुओं का वितरण किया गया।
आस्था, परंपरा और भक्ति का संगम बना खजराना गणेश का तिल चतुर्थी मेला एक बार फिर इंदौर की धार्मिक पहचान को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं का उत्साह और भगवान गणेश की भव्य झलक दोनों ही देखने लायक हैं।



