Indore से किसान नेता कक्काजी ने भरी हुंकार, सरकार को दिया अल्टीमेटम

किसान नेता शिवकुमार शर्मा काका जी ने बताया कि, पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन चल रहे हैं, सोयाबीन कपास और मिर्च के मूल्यों को लेकर हमारी बहुत पुरानी मांग थी कि आप हमको C2 + 50 के हिसाब से MSP तय करें, सुनिश्चित करें, परंतु सोयाबीन यदि C2 + 50 के हिसाब से लेंगे तो 11000 प्रति क्विंटल के हिसाब से पड़ता है, लेकिन हम तो अभी 6000 प्रति क्विंटल की मांग कर रहे हैं कि, काम से कम 6000 प्रति क्विंटल तो दीजिए, अतिवर्षा के कारण जो फसले नष्ट हो गई है, उनके मुआवजे के लिए सर्वे करवाइए, मिर्ची इतने सालों से मसाले में इस्तेमाल होती है, लेकिन हमने उसे अभी तक मसाले में नहीं जोड़ा है।
कक्काजी ने बताया की, कपास की खेती हमेशा विलंब से होती है। कपास की खेती अति शीघ्र की जाए। कपास का सपोर्ट प्राइस बहुत कम है, उसका भी प्राइस कम से कम 11000 किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर प्रदेश भर में किसानों के धरने प्रदर्शन और आंदोलन चल रहे हैं। अभी हम संवाद से समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं। यदि संवाद से समाधान नहीं निकलेगा तो हमारी आंदोलन की तैयारी हमारी चल रही है। दिल्ली आंदोलन से भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।