MP के भेरूंदा में किसानों का शक्ति प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

पूरे प्रदेश में फसलों के दाम में वृद्धि को लेकर किसान अब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर चुके हैं. वहीं भेरूदा में भी किसानों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
किसान लगातार मक्का को एसपी पर खरीदने, गेहूं 2700, सोयाबीन 6000, धान 3100 खरीदने व फसलों के मूल्यों में वृद्धि को लेकर किसानों ने अपनी आवाज बुलंद कर रहे है। जिसके तहत भेरूंदा की सड़कों पर 2 हजार ट्रैक्टरों के साथ किसानों ने महारैली निकाली, जो भेरूंदा के इतिहास की आज तक की सबसे बड़ी रैली है। वहीं किसानों ने अपनी मांगों को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया, किसान जन आक्रोश रैली का जगह-जगह व्यापारी, समाज सेवकों, कांग्रेस नेता, भाजपा नेता ने फूल वर्षा कर रैली का भव्य स्वागत किया।
गांव-गांव से आए ट्रैक्टर कृषि उपज मंडी में एकत्रित होकर एक विशाल रैली के रूप में नगर के बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर चौराहा, सीहोर नाका होते हुए, वापस कृषि उपज मंडी पहुंचे, जहां सभी प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, मंडी सचिव, जनपद सीईओ, बिजली विभाग अधिकारी, कृषि अधिकारी के सामने समस्याएं सुनाकर ज्ञापन सौपा और जल्द समस्याओं का निराकरण की बात कही।
सोयाबीन, मक्का, धन व गेहूं की फसलों में मूल्यों में वृद्धि को लेकर आवाज बुलंद की तो वही नवीन कृषि उपज मंडी को शीघ्र चालू करवाने के लिए भी कहा गया, और सरकार को चेतावनी दी है कि शीघ्र ही हमारी मांगों को पूरा नहीं की गई हम तो क्रमबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी तमाम जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।